सिद्धार्थ, मई 26 -- सिद्धार्थनगर, हिटी। मां-बाप अपने बच्चों के लिए रब की अज़ीम रहमत हैं। जब बच्चे अपने मां बाप की खिदमत करते हैं, उनका दिल खुश रखते हैं तो ऐसे बच्चों से अल्लाह भी खुश रहता है। उनकी मुश्किलों, परेशानियों को दूर करता है। ये बातें आलिम ए दीन हज़रत मौलाना ग़ुलाम अब्दुल कादिर अल्वी ने बर्डपुर क्षेत्र के टोला रेहरा में आयोजित अज़मत ए वालदैन कांफ्रेंस में कहीं। उन्होंने कहा कि जिन लोगों के मां या बाप दुनिया में नहीं हैं वो अपने समाज में भलाई के काम करके अपने मां-बाप की रूह को सुकून पहुंचा सकते हैं। अल्लामा आसिफ अल्वी ने कहा कि मां के कदमों के नीचे जन्नत तो बाप को जन्नत का दरवाजा कहा गया है। अपने मां बाप की खिदमत न करने वाले रब की रहमत और जन्नत के हकदार नहीं रह जाते हैं। इस अवसर पर मौलाना सैयद अफरोज अहमद नूरी, मौलाना नूर हसन अल्वी...