नई दिल्ली, जून 27 -- बचपन इंसान की जिंदगी की नींव होती है। एक बच्चा अपने बचपन में किस तरह का बिहेवियर सीख या कर रहा है, उसका असर आने वाले फ्यूचर में उसकी पूरी पर्सनालिटी पर पड़ता है। कई बार पेरेंट्स बच्चों की कुछ छोटी-छोटी गलत आदतों को ये सोचकर नजरअंदाज कर देते हैं कि बड़े होने पर वो सुधर जाएगा। लेकिन पेरेंट्स की यही लापरवाही आगे चलकर ना सिर्फ बच्चे के व्यवहार पर असर डालती है, बल्कि कभी- कभी पूरे परिवार की इज्जत को भी मिट्टी में मिलाने का काम करती है। ऐसे में समय रहते ऐसी बिहेवियर की पहचान करना जरूरी है और उसे रोकना भी। आइए जानते हैं।झूठ बोलने की आदत अगर बच्चा बार-बार झूठ बोलने लगे, तो ये बहुत ही खराब आदत है। यूं तो शुरू में ये आदत खेल-खेल में या किसी डांट से बचने के लिए होती है, लेकिन अगर बच्चे को समय रहते समझाया ना जाए तो बच्चा धीरे-धीर...