नई दिल्ली, जून 4 -- एक बच्चे के लिए उसके पेरेंट्स ही उसके आदर्श होते हैं। खासतौर से बचपन में बच्चे हर बात में अपने पेरेंट्स की नकल करते हैं, उनकी कही बातों को सच मानते हैं और उन्हीं के व्यवहार से सीखते हैं कि जीवन कैसे जीना है। ऐसे में माता-पिता की भूमिका सिर्फ बच्चों को पालना ही नहीं है, बल्कि वो बच्चे के रोल मॉडल भी होते हैं। लेकिन कई बार अनजाने में की गई कुछ गलतियाँ, बच्चों की नजरों में पेरेंट्स की इज्जत को कम कर सकती है। चलिए जानते हैं वो कौन सी गलतियां हैं, तो पैरेंट्स को अवॉइड करनी चाहिए ताकि बच्चों के आगे उनकी रिस्पेक्ट को कोई ठेस ना पहुंचे।जब बच्चों के सामने लड़ते हैं पेरेंट्स पति-पत्नी के बीच में थोड़ी नोंक-झोंक चलती रहती हैं, लेकिन कभी भी बच्चों के सामने लड़ाई नहीं करनी चाहिए। जब पेरेंट्स बच्चे के सामने लड़ते हैं, गुस्से में आपा...