नई दिल्ली, फरवरी 21 -- हर मां-बाप चाहते हैं कि उनका बच्चा आगे चलकर एक सफल और अच्छा इंसान बने। इसके लिए वो बचपन से ही उसकी सही परवरिश करने पर जोर देते हैं। अपनी पूरी कोशिश करते हैं कि बच्चे में किसी भी तरह की कोई गलत आदत ना आए। हालांकि कई बार जाने-अनजाने में वो खुद ही कुछ ऐसी गलतियां कर बैठते हैं, जो बच्चे पर बहुत बुरा असर डालती हैं। आपने देखा होगा कि कुछ बच्चे बचपन से ही बहुत ज्यादा झूठ बोलना सीख जाते हैं। इसके पीछे कई कारण जिम्मेदार हो सकते हैं लेकिन कई बार पैरेंट्स की ही कुछ गलतियां बच्चों को झूठ बोलने पर मजबूर कर देती हैं। कई बार तो स्थिति इतनी खराब हो जाती है कि बच्चा अक्सर ही मां-बाप से बातें छिपाने लगता है और झूठ का सहारा लेना सीख जाता है। आज हम पैरेंट्स की कुछ इन्हीं गलतियों का जिक्र करेंगे।हद से ज्यादा सख्ती बरतना कुछ पैरेंट्स को ...