नई दिल्ली, मई 14 -- पैरेंट्स की अक्सर शिकायत रहती है कि उनके बच्चे ठीक से खाना ही नहीं खाते। नखरे कर के खाते भी हैं तो बहुत ही थोड़ा। अब यूं तो ये बड़ी आम समस्या है लेकिन चिंता वाली बात भी है। क्योंकि बच्चों की सही शारीरिक और मानसिक ग्रोथ के लिए उन्हें सही पोषण मिलना बेहद जरूरी है। इसके लिए उनका भर पेट खाना भी जरूरी है। पैरेंट्स के लिए ये एक चुनौती जरूर है लेकिन इसे आसान बनाया जा सकता है कुछ छोटी-छोटी टिप्स आजमाकर। तो चलिए जानते हैं ऐसे ही कुछ इफेक्टिव तरीके जो मदद करेंगे बच्चों की भूख बढ़ाने में ताकि वो खाएं भरपेट खाना और रहें तंदुरुस्त।खाते समय रहें फोन-टीवी से दूर बच्चे अक्सर खाने में नखरे करते हैं और ऐसे में पैरेंट्स उनके हाथ में या तो फोन पकड़ा देते हैं या टीवी का रिमोट। अब भले ही इस ट्रिक से बच्चा दो-चार कौर खा लें लेकिन इस दौरान उस...