नई दिल्ली, अप्रैल 28 -- प्रेमानंद महाराज के सत्संग में लोग अपनी कई तरह की समस्याएं लेकर पहुंचते हैं। गृहस्थ जिंदगी से जुड़ी समस्याएं भी कई बार उनके सामने रखी जा चुकी हैं। एक वायरल वीडियो में उन्होंने घर-घर की एक कॉमन समस्या का काफी अच्छा जवाब दिया है। उनसे सवाल किया गया था कि एक शख्स माता-पिता को बहुत प्यार करते हैं। संसार में सबसे ऊपर समझते हैं। पत्नी से भी बहुत प्यार करते हैं लेकिन पत्नी और माता-पिता में अच्छी सुलह नहीं है। यहां पढ़ें प्रेमानंद महाराज ने इस समस्या को सुलझाने के लिए क्या कहा।माता-पिता की सेवा से नहीं रोक सकती अर्धानिंगी प्रेमानंद महाराज बोले, प्राथमिकता माता-पिता की रखनी है क्योंकि अर्धानिंगी हमारा ही अंग है। हमें माता-पिता ने प्रकट किया है। अर्धांगिनी भले माता-पिता की सेवा न करे लेकिन वह माता-पिता की सेवा से नहीं रोक सक...