सिमडेगा, अक्टूबर 5 -- बानो, प्रतिनिधि। कोलेबिरा थाना क्षेत्र स्थित बाघचंडी मंदिर में शनिवार की रात्रि असमाजिक तत्वों के द्वारा तोड़फोड़ की गई है। मंदिर में तोड़फोड़ की घटना के बाद पूरे सनातन समाज में आक्रोश की लहर देखी गई। मंदिर में तोड़फोड़ की सूचना पूरे क्षेत्र में आग की तरह फैली और चारो ओर आक्रोश फैल गया। आक्रोशित लोगों ने विरोध में स्वत: अपने दुकानों को बंद रखकर सड़क में उतर कर आरोपियो की गिरफ्तारी और कड़ी कार्रवाई की मांग की। घटना के विरोध में कोलेबिरा, लचरागढ़, बानो, जलडेगा में लोगों ने प्रदर्शन किया। और एकजुट होकर बाघचंडी मंदिर के समीप सड़क में उतर कर विरोध प्रदर्शन किया। इधर कोलेबिरा के सनातनी समाज ने विरोध में एनएच को भी जाम कर दिया था। प्रशासनिक एंव पुलिस अधिकारियों के समझाने एवं दोषियो पर 72 घंटे के अंदर कार्रवाई करने के आश्वास...