सीवान, जुलाई 13 -- गोरेयाकोठी, एक संवाददाता। गोरेयाकोठी विधानसभा क्षेत्र के बसंतपुर प्रखंड के बसांव पंचायत के नगरी टोला में मां बहिन मान योजना का महिला चौपाल कार्यक्रम शनिवार को आयोजित किया गया। कार्यक्रम में सैकड़ों महिलाओं ने भाग लेकर अपना ऑनलाइन पंजीकरण करवाया। चौपाल को संबोधित करते हुए कांग्रेस के प्रदेश प्रतिनिधि डॉ. ख्वाजा एहतेशाम अहमद ने कहा कि मां बहिन मान योजना ग्रामीण अर्थव्यवस्था के लिए जीवन रेखा साबित होगी। इस योजना के तहत प्रत्येक जरूरतमंद महिला को ढाई हजार रुपया प्रति महीना महागठबंधन की सरकार बनने पर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस योजना का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना व उन्हें वित्तीय स्वतंत्रता प्रदान करना है। महागठबंधन की सरकार महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए प्रतिबद्ध है। कांग्रेस इस योजना के माध्यम से ...