बांदा, मई 11 -- बांदा। संवाददाता डिंगवाही स्टेशन पर पानी लेने के लिए उतरा युवक मां-बहन के सामने ट्रेन से कट गया। मां-बहन की चीखपुकार सुनकर मुसाफिरों ने चेन खींची, तब जाकर ट्रेन रुकी। जनपद चंदौली के आलमपुर गांव निवासी 21 वर्षीय नितेश अपनी मां बिट्टो देवी और बहन खुशी के साथ बागेश्वर धाम गया था। शनिवार दोपहर बरौनी एक्सप्रेस से लौट रहा था। डिंगवाही रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन धीमी हुई तो नितेश ट्रेन से उतरकर पानी लेने के लिए जा रहा था। इसी बीच ट्रेन ने रफ्तार पकड़ ली। नितेश ट्रेन पकड़ने के लिए दौड़ा, तभी चपेट में आकर कट गया। ट्रेन में मौजूद मां और बहन ने ट्रेन हल्ला-गुहार की तो मुसाफिरों ने चेन खींची, तब जाकर ट्रेन रुकी। सूचना पर पहुंची जीआरपी ने शव को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्वि...