वार्ता, जुलाई 20 -- यूपी के प्रयागराज से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां कौशांबी की रहने वाली एक युवती पेट दर्द की शिकायत पर अस्पताल में भर्ती हुई। जांच पड़ताल के बाद डॉक्टरों को पता चला कि उसके पेट में एक तरह का ट्यूमर है। जिसके बाद ऑपरेशन कर डॉक्टरों ने युवती के पेट से आधा किलो का बालों का गुच्छा निकाला। कौशांबी जिले की अंडवा पश्चिम शरीरा सरसावा के रहने वाली 21 साल की मंजू बचपन से ही मानसिक तनाव और व्यवहारगत विकृति से जूझ रही थी। मानसिक असंतुलन के कारण उसे बाल खाने की आदत लग गई थी। वह अक्सर अपनी मां और बहनों के बाल नोचकर खा जाती थी, जिससे धीरे-धीरे उसके पेट में बालों का एक बड़ा गुच्छा बन गया। कुछ समय बाद मंजू को लगातार पेट में तेज़ दर्द, उल्टी, भूख न लगना और वजन तेजी से गिरने जैसी गंभीर समस्याएं होने लगी। परिजन उसे कई अस्...