शामली, दिसम्बर 20 -- कांधला। गढ़ी दौलत गांव में हुई दिल दहला देने वाली तिहरे हत्याकांड ने पूरे परिवार को सदमे में डाल दिया है। पति ने बुरखा न पहनने पर गुस्से में आकर पत्नी और दो बेटियों की गोली व गला दबाकर हत्या कर दी थी। इस खौफनाक घटना के 6 दिन बीत जाने के बावजूद तीन छोटे बच्चे अब भी उस रात की दहशत से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं। गांव गढ़ी दौलत निवासी मृतक तायरा की दो बेटियां आफरीन 14 वर्ष और समरीन 7 वर्ष की पिता फारुख ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। तीनों शवों को घर में गड्ढे खोद उसमें दबा दिया था। पुलिस ने मामले का खुलासा होने पर फारूक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इस पूरे घटनाक्रम के बाद फारूक के तीन छोटे बच्चे पूरी तरह से बेसहारा हो गए। मां की मौत और पिता के जेल जाने के बाद ये बच्चे अब अपने दादा दाऊद और दादी अनवरी के सहारे हैं। बूढ़े दादा ...