बेगुसराय, सितम्बर 6 -- बेगूसराय, हिंदुस्तान प्रतिनिधि। पूर्व राज्यसभा सांसद प्रो. राकेश सिन्हा ने रविवार को सूजा में संसद आदर्श ग्राम योजना के तहत नवनिर्मित सामुदायिक भवन को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माता स्व.हीराबेन के नाम समर्पित किया। उन्होंने भवन के ऊपरी तल पर निर्मित कामा माता मंदिर में पूजा अर्चना की। कहा कि आज भारतीय राजनीति जिस विकृत और संस्कारविहीन दौर से गुजर रही है। उसमें गलती कोई व्यक्ति करता है, लेकिन गाली उसकी मां और बहन को दी जाती है। इसलिए आज हमें यह संकल्प लेना चाहिए कि किसी भी परिस्थिति में हम मां और बहनों को गाली न दें। प्रधानमंत्री मोदी की माता अब इस दुनिया में नहीं हैं किंतु राजनीतिक विद्वेष के कारण स्व. माता हीराबेन को अपशब्द कहना चिंता का विषय ही नहीं बल्कि चिंतन का भी विषय है। आज हम सब इस सामुदायिक भवन को मोदी ज...