फरीदाबाद, अक्टूबर 27 -- हरियाणा के ओल्ड फरीदाबाद की न्यू बसेलबा कॉलोनी में रहने वाले कॉलेज छात्र की आत्महत्या के मामले की जांच अब क्राइम ब्रांच करेगी। इस बारे में जानकारी देते हुए पुलिस आयुक्त सतेंद्र कुमार गुप्ता ने कहा कि मामले की गंभीरता को देखते हुए इस केस की जिम्मेदारी अपराध जांच शाखा सेक्टर-85 को सौंप दी गई है। युवक ने ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर 25 अक्टूबर को जान दे दी थी। आरोपी उसे एआई से बनाए गए उसकी मां और बहनों के अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी दे रहे थे। पुलिस अधिकारी ने बताया कि शुरुआती जांच में पता चला है कि अज्ञात नंबर से छात्र को परेशान किया जा रहा था। उसे ब्लैकमेल कर रुपए ऐंठे जा रहे थे। इससे छात्र परेशान हो गया था। इस मामले में साहिल नाम के युवक का भी नाम सामने आ रहा था। मृतक छात्र के पिता ने उसके खिलाफ भी पहले पुलिस को श...