महाराजगंज, जनवरी 20 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। नौतनवा कस्बे की प्रसिद्ध मां बनैलिया के 35वें स्थापना दिवस के अवसर पर मंगलवार को शोभायात्रा निकाली गई। इस दौरान मां के जयकारों से पूरा शहर भक्तिमय हो गया। शोभायात्रा में मां बनैलिया की झांकी श्रद्धालुओं को आकर्षित कर रही थी। भक्ति गीतों एवं मां के जयकारों, भजन-कीर्तन से पूरा नगर गूंज उठा। शोभायात्रा में बड़ी संख्या में महिलाएं, पुरुष एवं बच्चे भक्ति गीतों पर थिरकते हुए चल रहे थे। मां बनैलिया की झांकी के दर्शन के लिए जगह-जगह श्रद्धालुओं का हुजूम लगा रहा। शोभा यात्रा में मां बनैलिया की झांकी को दर्शन को लेकर श्रद्धालु उमड़ रहे थे। हर कोई मां की एक झलक को लेकर उत्साहित था। भक्ति गीतों पर लोग थिरकते चल रहे थे। शोभायात्रा जिस मोहल्ले से गुजर रही थी, वहां लोग फूलों की वर्षा कर शोभायात्रा का स्वा...