हिन्दुस्तान संवाददाता, मई 4 -- मथुरा में थाना जैत के अंतर्गत गांव धौरेरा में कथावाचक की पत्नी ने शुक्रवार रात अपनी बेटी के सिर व गर्दन पर धारदार हथियार प्रहार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। सूचना पर देर रात पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से घायल बेटी को उपचार को सौ शैया हॉस्पिटल वृंदावन में भर्ती कराया। हालत चिंताजनक होने पर उसे सिटी हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया। वहां उसका उपचार चल रहा है। कथावाचक ने पत्नी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में शनिवार को घायल लडकी के पिता व कथावाचक राजेश मिश्रा ने थाने में अपनी पत्नी के खिलाफ तहरीर दी। इसमें कहा कि वह मूलरूप से गांव इमलिया, थाना बार, ललितपुर के रहने वाले हैं। वाले हैं। फिलहाल व धौरेरा में परिवार के साथ रह रहे हैं। वह कथावाचक हैं, इसके चलते अक्सर घर से बा...