पौड़ी, सितम्बर 29 -- अपनी मां के साथ जंगल में घास लेने गई लड़की पर अचानक एक तेंदुए ने हमला कर दिया, लेकिन उसकी मां की हिम्मत और साहस ने उसकी जान बचा ली। जंगल में पीछे से झपटा मारने वाले तेंदुए को देखकर मां ने जोर-जोर से हल्ला मचाना शुरू कर दिया और दरांती लेकर तेंदुए से जा भिड़ीं। तेंदुआ भाग निकला। गढ़वाल वन प्रभाग की पोखड़ा रेंज के गांव हलूणी में रविवार को अपनी मां और अन्य महिलाओं के साथ जंगल में घास लेने गई एक युवती पर तेंदुए ने हमला कर दिया। आदमखोर के हमले में युवती के हाथ और पीठ पर हल्के नाखूनों के निशान आए हैं। यह भी पढ़ें- बहराइच में आदमखोर तेंदुए की दहशत, खेत में जा रहे युवक पर किया हमलाकुछ दिन पहले 4 साल की बच्ची को ले गया था आदमखोर युवती को उपचार के लिए नौगांवखाल अस्पताल में लाया गया। वन विभाग ने गुलदार के हमले की पुष्टि की है। पो...