नई दिल्ली, अक्टूबर 10 -- दीपिका पादुकोण अब लाइफ का सबसे महत्वपूर्ण रोल निभा रही हैं और वो हैं मदरहुड का। मां बनने के बाद दीपिका का कहना है कि उनकी लाइफ काफी बदल गई है। दीपिका ने बताया कि वह हमेशा से पेशंट वाली इंसान रही हैं, लेकिन मदरहुड ने उन्हें काफी धैर्य दे दिया है और उन्हें पहले से ज्यादा सोशल बना दिया है।क्या आए बदलाव दीपिका ने सीएनबीसी टीवी 18 से बात करते हुए कहा, 'मैं काफी पेशंस वाली रही हूं, लेकिन मेरा टॉलरेंस लेवल अब...ये आपको आपके कम्फर्ट जोन से निकालता है और आपको सोशल पर्सन बनाता है। मैं कभी सोशल पर्सन नहीं रही हूं। दूसरे पैरेंट्स से इंटरैक्ट करना और अब प्ले स्कूल तक। मदरहुड आपको आपके कम्फर्ट जोन से बाहर करता है अच्छे तरीके से। मैं हमेशा से मां बनना चाहती थी और अब मैं अपनी लाइफ का बेस्ट रोल निभा रही हूं।'मेंटल हेल्थ जरूरी इसी ...