कौशाम्बी, जुलाई 11 -- मंझनपुर, संवाददाता। स्वास्थ्य विभाग द्वारा शुक्रवार 11 जुलाई को विश्व जनसंख्या दिवस पखवारे का शुभारम्भ पीएचसी मंझनपुर से जागरूकता रैली निकालकर किया। इस वर्ष स्वास्थ्य विभाग 'मां बनने की उम्र वही, जब तन और मन की तैयारी सही थीम रखा है। इसी के तहत लोगों को अभियान के दौरान जागरूक किया जाएगा। शुक्रवार को सीएमओ डॉ. संजय कुमार ने जनजागरूकता रैली को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मंझनपुर से प्रचार-प्रसार के लिए सारथी वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली मंझनपुर पीएचसी से प्रारम्भ होकर चौराहा होते हुए पुन: मंझनपुर पीएचसी पर समाप्त की गई। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संजय कुमार ने कहा कि खुशहाल परिवार तभी संभव है जब उसे शिक्षा, स्वास्थ्य और तरक्की के पर्याप्त साधन मिलें। यह तभी संभव हैं जब परिवार सीमित होगा। उन्होंने बताया कि परि...