बोकारो, जुलाई 13 -- रोटरी क्लब चास की ओर से सोनाबाद पंचायत के सचिवालय भवन में ग्रामीण महिलाओं के लिए स्वस्थ्य महिला पर कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला में उपस्थित महिलाओं को संबोधित करते हुए डॉ अनुपमा वर्मा ने बताया मां बनना बेहद असाधारण कार्य है, इस लिए मां का स्वस्थ होना बेहद आवश्यक है। उन्होंने कहा एक स्वस्थ मां से ही स्वस्थ परिवार संभव है, इसलिए हर मां को पौष्टिक आहार अवश्य लेना चाहिए। गर्भवती महिलाओं को आयरन और कैल्शियम का निरंतर रूप से सेवन करना चाहिए। संस्थान की पूर्व अध्यक्ष पूजा बैद ने पर्यावरण संरक्षण के लिए सभी महिलाओं को प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने की सलाह दी गई, और संस्था ने उन्हें निशुल्क कपड़े के थेले भी उपलब्ध कराए। कार्यक्रम को सफल बनाने में बिनोद चोपड़ा, ललिता चोपड़ा, मुकेश अग्रवाल, हरबंस सिंह, सिद्धार्थ पारख, गौरव रस...