बिहारशरीफ, मई 31 -- स्नातक डिग्री पाठ्यक्रम की मिली सम्बद्धता परवलपुर, निज संवाददाता। बेन प्रखंड के अरावां में स्थित मां बच्चन देवी कॉलेज से अब छात्र स्नातक की डिग्री हासिल कर पाएंगे। चालू सत्र से स्नातक डिग्री पाठ्यक्रम की सम्बद्धता प्रदान की गयी। इससे बेन के अलावा आसपास के कई प्रखंडों के छात्रों को फायदा होगा। विद्यार्थियों को स्नातक की पढ़ाई के कारण अब दूसरे प्रखंडों की दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी। सचिव प्रफुल्ल कुमार आजाद ने बताया कि पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के कुलसचिव ने सरकार से इसकी अनुसंशा की थी। शैक्षणिक सत्र 2025-29 के लिए विज्ञान, कला व वाणिज्य संकाय के विषयों के संबंधन में अनुसंशा की गयी थी। समीक्षा के बाद राज्य सरकार ने बिहार विश्वविद्यालय अधिनियम तथा राज्यपाल सचिवालय के प्रावधानों के अधीन कॉलेज को चार वर्षीय स्नातक पाठ्यक्रम में ...