मुजफ्फर नगर, मई 5 -- तीर्थ नगरी शुकतीर्थ स्थित अति प्राचीन माने जाने वाले पांडव कालीन माता पार्वती मंदिर में मां बगलामुखी पीतांबरा जयंती महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। श्रद्धालुओं ने विधि-विधान से 81 फुट उंची मां बगलामुखी पीतांबरा की प्रतिमा का चरणाभिषेक किया। मुख्य अतिथि राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष डा. वीरपाल निर्वाल सहित दूरदराज से आए श्रद्धालुओं ने विधि विधान से 81 फुट ऊंची मां बगलामुखी पीतांबरा की मूर्ति का चरणाभिषेक किया । मंदिर में आरती की गई। पंडित तुषार व पंडित अंशवीर ने विधि-विधान से पूजन कराया। इस दौरान राज्यमंत्री ने चित्रकूट की कथावाचक कुमारी भक्ति त्रिपाठी का माला पहनाकर अभिवादन किया। काशी से पधारे स्वामी ज्ञानेश्वरानंद तीर्थ महाराज ने कहा कि संतों की संगत से मनुष्य का जीवन सुधरता है और धर्म ज्ञान की प्राप...