मुरादाबाद, मई 19 -- मुरादाबाद। आदि भवानी पीतांबरा मां बगलामुखी देवी श्री परिवार महायज्ञ समिति ट्रस्ट का चार दिवसीय पीतांबरा मां बगलामुखी का जन्मोत्सव आरंभ हुआ। इसका शुभारंभ शोभा एवं कलश यात्रा से किया गया। इसमें झांकियों से भक्ति की बयार प्रवाहित की गई। पील वस्त्र धारी महिलाएं सिर पर कलश लिए झूमती रहीं। अघोरी के अखाड़े ने करतब दिखा सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। शोभायात्रा का आरंभ सिद्धपीठ गुरु एवं अध्यक्ष राजेंद्र पाल गुप्ता के सानिध्य में बाजीगरान स्थित शरबती धर्मशाला से गौ सेवा आयोग के सदस्य दीपक गोयल और भाजयुमो के जिलाध्यक्ष अरुण पंडित सहित ट्रस्ट अध्यक्ष ने नारियल फोड़कर किया। ट्रस्ट के बैनर एवं भगवान गणेश की झांकी की अगुआई में शोभायात्रा आगे बढ़ी। इसमें शामिल हनुमान जी, रामदरबार, राणा सागा,नौका बिहारगंगा आरती और आघोरी की झांकियां लोगों ...