सहारनपुर, मई 7 -- सिद्धपीठ शिव बगलामुखी मंदिर में मां बगलामुखी जयंती महोत्सव धूमधाम से मनाया। श्रद्धालुओं ने मां बगलामुखी के चरणों में नमन कर आत्म और राष्ट्र कल्याण की कामना से भगवती बगलामुखी का पूजन अर्चन किया। पेपर मिल रोड स्थित ब्रह्मपुरी कालोनी में आयोजित कार्यक्रम में महापौर डॉ. अजय कुमार और नगर विधायक राजीव गुम्बर ने मां के चरणों में अर्चना की और राष्ट्र कल्याण की कामना की। सभी श्रद्धालु मां भगवती का गुणगान कर रहे थे। मां भगवती की प्रसन्नता के लिए यज्ञ में निरंतर आहुति दी जा रही थी। स्वाहा नमः समर्पयारीपूजियामी आदि शब्दों से पूरा वातावरण भक्ति में बन गया। आचार्य पंडित रोहित वशिष्ठ महाराज ने कहा मां बगलामुखी स्तम्भन की देवी है साधक के जीवन में आने वाले समस्त विपत्ति रूपी बवंडर का मां बगलामुखी क्षण भर में निवारण कर देती है। जो भी मां ...