शामली, मई 6 -- सोमवार को शहर के गांव मुंडेट रोड स्थित मां बगलमुखी देवी मंदिर में मां बगलामुखी का जन्मदिवस बडे ही धूमधाम व हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया। सवेरे पूजन, हवन और उसके बाद भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें शहर तथा आसपास क्षेत्रों से पहुंचे लोगों ने प्रसाद ग्रहण कर धर्मलाभ उठाया। सोमवार को आचार्य मनोज नौटियाल एवं मोहित नौटियाल द्वारा संयुक्त रूप से विधि विधान से पूजन संपन्न कराया। पूजन के मुख्य यजमान चेयरमैन अरविन्द संगल व मीनू संगल रहे। तत्पश्चात सर्व कल्याणार्थ मॉ बगलामुखी यज्ञ का आयोजन किया गया जिसमें उपस्थित सैकड़ों श्रद्धालुओं ने यज्ञ में आहुति डालकर सभी के कल्याणार्थ व कष्टों को दूर करने के लिए माता से प्रार्थना की तथा मॉ बगलामुखी की आरती के पश्चात भक्तों को प्रसाद वितरित किया गया। इस अवसर पर माता के प्रसाद की व्यवस्था भी मंदिर...