नई दिल्ली, जून 8 -- यूपी के कानपुर में रावतपुर इलाके के राणा प्रताप नगर में शुक्रवार की रात एक ऐसी घटना घटी जिसने आसपास रहने वालों को भी हिलाकर रख दिया। 23 वर्षीया मां ने अपने दो मासूम बच्चों के सामने ही फांसी लगा ली। कमरे में बच्चे रोते-बिलखते रहे और मां ने दम तोड़ दिया। बाजार से लौटे पति ने भीतर से दरवाजा बंद पाया। बच्चों के रोने की आवाज सुन वह घबरा गया। पिता के लिए दरवाजा खोलने में भी बच्चों ने बड़ा जतन किया। तीन वर्षीय बेटे ने बर्तनों की सीढ़ी बनाई तब कुंडी तक पहुंच पाया। मूलरूप से उन्नाव के बांगरमऊ स्थित सिद्धपुर पलसिया निवासी सूरज कुशवाहा के परिवार में 23 वर्षीय पत्नी रोशनी और तीन वर्षीय बेटे कृष्णा व दो वर्षीय बेटा सितांश हैं। सूरज ने बताया कि चार महीने से वह पत्नी व बच्चों के साथ राणा प्रताप नगर में डॉ. राकेश सिंह के मकान में किरा...