संभल, मार्च 18 -- कस्बा गुन्नौर में होली पर्व के बाद करीब 40 भक्त साइकिल और बाइक से मां पूर्णागिरि के दर्शन के लिए रवाना हुए। सौरभ पाल, लालाराम, सुरेंद्र पाल ने यात्रियों को तिलक और पटका पहनाकर विदाई दी। कस्बा गुन्नौर में होली पर्व के बाद साइकिल, बाइक से भक्तों का जत्था मां पूर्णागिरि के दर्शन को रवाना हुआ। युवा नेता सौरभ पाल, सुरेंद्र पाल, विजेंद्र सिंह यादव ने चामुंडा मंदिर पर माथे पर तिलक लगाया और पटका पहनाकर झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान देवपाल, अमरपाल, श्याम पाल, पवन कुमार, अतुलपाल, नरेन्द्रपाल, अमित पाल, राधे श्याम पाल, वोवी पाल, हरिओम पाल, विजय पाल, हिमांशु, जितेंद्र, भूरे, सुरेंद्र पाल, सौरभ पाल, लालाराम, मनोज कुमार, के अलावा सभी यात्रियों के परिजन मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प...