पूर्णिया, सितम्बर 21 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले में चर्चित और प्रसिद्ध मंदिरों में शुमार मां पुरणदेवी मंदिर का काफी पुराना इतिहास है। सिद्धपीठ मंदिरों में एक मां पूरणदेवी मंदिर कोसी जोन में धार्मिक रूप से काफी प्रसिद्व है। यहां न केवल पूर्णिया बल्कि आसपास के कई जिलों से श्रद्वालु अपनी मनोकामनाएं पूर्ण होने पर चढ़ावा चढ़ाने के लिए आते हैं। काफी पुराने मंदिर होने से इसकी प्रसिद्धि दूर-दूर तक है। इस मंदिर का इतिहास पांच सौ वर्ष पुराना है। मान्यता है कि मां पुरणदेवी सिद्ध पीठ होने के कारण यहां आने वाले श्रद्धालुओं की हर मनोकामना यहां पूर्ण होती है। इसी कारण यहां हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रहती है। वे बताते हैं कि यहां बाबा हठीनाथ रहते थे। वे सौरा नदी के किनारे तपस्या किया करते थे। वे तपस्या के समय अष्टधातु का ल...