अमरोहा, नवम्बर 5 -- हसनपुर,संवाददाता। मां पुष्पावती गंगा मेला में गंगा किनारे मंगलवार शाम आस्था एवं श्रद्धा का अटूट संगम देखने को मिला। तमाम लोगों ने यहां अपने पितरों के तर्पण के लिए दीपदान किया। काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने मां गंगा में डुबकी लगाकर धर्म लाभ उठाया। वहीं, महिला व बच्चों ने गंगा किनारे लगे मेले में खरीदारी की। इस मौके पर खड़गवंशी महासभा ने हवन किया। करीब सौ वर्ष से ब्लाक क्षेत्र के मां पुष्पावती गंगा घाट पर कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर तीन दिवसीय मेले का आयोजन किया जाता है। मेले में श्रद्धालुओं की व्यवस्था की जिम्मदारी ग्राम पंचायत सतेड़ा की होती है। पुलिस-प्रशासन व नगर पालिका भी सहयोग करते हैं। मंगलवार को एसडीएम पुष्कर नाथ चौधरी ने व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि कार्तिक पूर्णिमा पर स्नान के लिए श्रद्धालुओं की स...