देवघर, अक्टूबर 9 -- देवघर। नगर के सिंघवा मोहल्ला निवासी अन्नू देवी, पति- स्व. रामाशंकर महथा ने थाना में पांच आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। जिक्र है कि घटना 7 अक्टूबर दोपहर बाद 2:20 बजे की है। अपने बेटे रोहित महथा के साथ जसीडीह स्टेशन ट्रेन पकड़ने के लिए जा रही थी। जैसे ही बेलाबगान अवस्थित रॉयल इनफील्ड बुलेट शोरूम के पास पहुंची, पहले से घात लगाए पांच लोगों ने रास्ते में घेरते हुए जानलेवा हमला कर मां-पुत्र को जख्मी कर दिया। आरोपियों में शिवम महथा, पिता- स्व. कार्तिक महथा, अनिता देवी, पति- स्व. कार्तिक महथा, मुस्कान कुमारी, पिता- स्व. कार्तिक महथा, चंदन ठाकुर और चंदन ठाकुर की पत्नी शामिल थी। पीड़िता ने बताया कि शिवम महथा और चंदन ठाकुर ने जबरन रोक लिया। उसी दौरान आरोपी चंदन ठाकुर ने पिस्टल तान दी। उसके बाद अनिता देवी, मुस्कान कुमा...