नैनीताल, जुलाई 31 -- नैनीताल। ठंडी सड़क स्थित मां पाषाण देवी मंदिर में सावन माह के अवसर पर छह अगस्त बुधवार को रुद्राभिषेक और सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया जाएगा। मंदिर के पुजारी जगदीश भट्ट ने बताया कि सुबह गणेश पूजन के बाद रुद्राभिषेक पाठ किया जाएगा। इसमें शिवजी को 100 लीटर दूध से स्नान कराएंगे, इसके बाद हवन किया जाएगा। कन्या पूजन और फिर सुंदरकांड पाठ भी होगा। अंत में प्रसाद वितरण किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...