बोकारो, जून 22 -- चंद्रपुरा, प्रतिनिधि। चंद्रपुरा प्रखंड के तारमी-चिरूडीह स्थित पुराने शिव मंदिर में स्थापित मां पार्वती व नंदी बाबा की प्रतिमा का विसर्जन रविवार को वैदिक रीति रिवाज से भंडारीदह दामोदर नदी में कर दिया गया। लकड़ी की बनी मां पार्वती की प्रतिमा काफी पुरानी और जर्जर हो गई थी वहीं शिव मंदिर को नया रूप देने के दौरान नंदी की प्रतिमा विखंडित हो गई थी। इस धार्मिक विसर्जन कार्यक्रम में पुजारी चंद्रिका पांडेय, राजकेश्वर गिरि, सुरेद्र गिरि, विनय गिरि, उदय गिरि, राजेंद्र ठाकुर, धीरज गिरि, सुभाष गिरि व मंदिर कमेटी के सदस्य सहित तारमी, चिरूडीह, फुलवारी आदि के ग्रामीणों ने भाग लिया। बड़ी तादाद में महिलाएं भी शामिल रही। प्रतिमाओं को नदी ले जाने के पहले मंदिर में पुजारी व फुलवारी के नाया द्वारा विधिवत पूजा अर्चना की गई। भजन कीर्तन भी हुआ। मंद...