मुजफ्फर नगर, मई 13 -- श्री श्यामा श्याम मंदिर में चल रही श्री राम कथा में मंगलवार को कथा वाचक गोबिंद बृजवासी ने बताया कि माता सती के दाह के पश्चात सती का दूसरा जन्म राजा हिमाचल की पुत्री पार्वती के रूप में हुआ बड़ी होकर पार्वती ने भगवान शिव को पति रूप में पाने को कठिन तपस्या की। शिव ने पार्वती की प्रार्थना स्वीकार की,सभी देवता इक्कठे होकर राजा हिमाचल मैनारानी से पार्वती का विवाह भगवान शिव के साथ करने की प्रार्थना की। पार्वती की प्रार्थना पर शिव सुंदर राजकुमार रूप में आ गए सबके मन को मोह लिया ब्रह्मा जी ने शिव पार्वती विवाह कराया। महाराज गोविंद द्वारा शिव विवाह प्रसंग सुन सभी भक्त खुशी से झूमने लगे। कथा में ललित अग्रवाल हरीश गोयल, डॉ,सुभाष छोछलान डॉ अमित कुमार,श्रीपाल, उपदेश त्यागी,राजा त्यागी,मनीषपाल,नीशू पाल,राजू,रेणु बंसल, आदि का सहयोग र...