बाराबंकी, फरवरी 22 -- त्रिवेदीगंज। श्री शिव महापुराण कथा के चौथे दिन कथा वाचक ने माता पार्वती के जन्म की कथा सुनाई। कथा सुन श्रोता आनंदित हो गए। विकासखंड त्रिवेदीगंज के सोनिकपुर गांव में भीम सिंह के घर चित्रकूट धाम से पधारे आचार्य ज्ञानेश त्रिपाठी ने शनिवार को मां पार्वती के जन्म की कथा सुनाई। बोले पूर्व में सती जी दूसरे जन्म में राजा हिमाचल और महारानी मैना के यहां पुत्री रूप में जन्म ली। मां सती ने अपने प्राण त्यागते समय भगवान श्री हरि से यह वर मांगा था, कि जब भी मैं मानव शरीर धारण करूं तब भगवान शिव ही मुझे पति के रूप में प्राप्त हो। पूर्व में राजा दक्ष जो कि अभिमान के प्रतीक थे, उनकी पुत्री थी, इसलिए भगवान राम को नहीं समझ पाए। दूसरे जन्म में वह मैना की पुत्री बनकर आई। आगे के प्रसंग में उन्होंने महाराज क्षुव और महर्षि दधीचि के पावन प्रसं...