लखनऊ, मई 7 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता मां पाटेश्वरी विश्वविद्यालय, बलरामपुर से डॉ. राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय अयोध्या व सिद्धार्थ विश्वविद्यालय श्रावस्ती से संबंद्ध डिग्री कॉलेज जोड़े जाएंगे। मां पाटेश्वरी विश्वविद्यालय के अधिकार क्षेत्र में आने वाले चारों जिलों के इन डिग्री कॉलेजों को 15 जून से इसे हस्तांतरित कर दिया जाएगा। बलरामपुर, गोंडा, बहराइच व श्रावस्ती के सभी डिग्री कॉलेज अब इसी से संबद्ध होंगे। विश्वविद्यालय में सत्र के संचालन की तैयारियां तेज कर दी गईं हैं। अवध विश्वविद्यालय व सिद्धार्थ विश्वविद्यालय के इन चार जिलों के डिग्री कॉलेज के छात्रों को उपाधि अब मां पाटेश्वरी विश्वविद्यालय देगा। प्रमुख सचिव, उच्च शिक्षा एमपी अग्रवाल की ओर से इसके आदेश जारी कर दिए गए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसे...