बलरामपुर, अगस्त 5 -- बलरामपुर, संवाददाता। मां पाटेश्वरी विश्वविद्यालय में प्रवेश पाने वाले छात्रों के लिए शुल्क निर्धारण समिति का गठन कर लिया गया है। इसमें विश्वविद्यालय परिसर की प्रथम परा स्नातक कक्षाओं में भी पढ़ने का अवसर लोगों को मिलेगा। इस समिति का सदस्य एमएलके पीजी कॉलेज के कई वरिष्ठा प्रोफेसर सहित अन्य लोगों को भी नामित किया गया है। कुलपति प्रो. रवि शंकर सिंह ने बताया कि देवीपाटन मंडल के सभी छात्र-छात्राओं के लिए यह स्वर्णिम अवसर है। छात्रों को विश्वविद्यालय परिसर की प्रथम परास्नातक कक्षाओं में पढ़ने का सुअवसर प्राप्त हो रहा है। सभी छात्र समर्थ पोर्टल पर अपना पंजीकरण करते हुए मां पाटेश्वरी विश्वविद्यालय के वेबसाइट पर अपना पाठ्यक्रम चयन कर सकते हैं। कुलपति के आदेशानुसार मंगलवार को विश्वविद्यालय परिसर में स्नातक एवं परा स्नातक के पाठ्य...