वरिष्ठ संवाददाता, जुलाई 22 -- यूपी की राजधानी लखनऊ से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां पुलिस ने इंदिरानगर में 19 मई को नारियल पानी विक्रेता पीट-पीटकर हुई हत्या का खुलासा किया है। आरोपी ने 10 साल पहले मां पर हुए हमला का बदला लेने के लिए इस घटना को अंजाम दिया था। पुलिस ने इस मामले में मुख्य आरोपी संग पांच युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस उपायुक्त पूर्वी शशांक सिंह के मुताबिक साल 2015 में मनोज ने सोनू कश्यप की मां पर हमला किया था। उस समय दोनों एक ही मकान में किराए पर रहते थे। 10 साल बाद जब मई में सोनू ने मनोज को ठेला लगाए देखा तो हत्या की साजिश रची। दोस्तों के साथ मिलकर उस पर लोहे के राड और डंडे से हमला किया था। इलाज के दौरान मनोज की मौत हो गई थी। गिरफ्तार आरोपितों में गुडंबा कल्याणपुर का रहने वाला सोनू कश्यप उर्फ अनूप...