बागपत, जून 30 -- कस्बे के पार्श्वनाथ धरणेन्द्र पदमावती धाम में रविवार को माँ पद्मावती की भक्ति आराधना का भव्य आयोजन हुआ। अनुष्ठान में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने शामिल हो धर्म लाभ उठाया। अनुष्ठान में प्रातः नौ बजे पारस प्रभु की पूजा अर्चना की गई। फिर आराधना स्टेज पर विधिवत रूम में मां पदमावती के चित्र को विराजमान किया गया। माता सरस्वती की चौकी लगाई गई। उस पर आर्यिका माता सरस्वती को जयकारों के बीच विराजमान किया गया। मुनील जैन ,अंकुश जैन परिवार नमनकर्ता रहे। इसके बाद भक्ति आराधना शुरू हुई। जिसमें प्रसिद्ध गायक आकाश जैन, अंकित जैन और हिमांशु जैन ने मनमोहक भजनों की प्रस्तुति दी। अलंकार म्यूजिकल ग्रुप ने संगीत लहरी दी। करीब चार घंटे चली भक्ति आराधना में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भक्ति भाव से संगीत के साथ नृत्य तथा भजनों का आनंद लिया। समु...