रामपुर, जून 30 -- शाहबाद। पत्नी मां नहीं बन पाई तो युवक ने उसके साथ बर्बरता शुरू कर दी। साथ ही नाजायज संबंध में दूसरी युवती को घर ले आया। पीड़िता ने इसका विरोध किया तो युवक और उसके घर वालों ने उसे जलाकर मारने की कोशिश की। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने रविवार को पति और उसकी प्रेमिका समेत पांच लोगों पर केस दर्ज कर लिया है। शाहबाद कोतवाली क्षेत्र के गांव वीरपुर निवासी सायरा पुत्री अलीदा खां के अनुसार उसकी शादी 10 जुलाई 2017 को बदायूं जिले के दातागंज क्षेत्र के अमरौली में हुई थी। आरोप है कि शादी के कुछ समय तक सब ठीक रहा, लेकिन उसके बाद पति अकरम का व्यवहार बदल गया। दहेज का ताना देकर वह उसे इसलिए रखने से इनकार करने लगा कि वह बांझ है। आरोप है कि इसी बीच उसका पति अवैध संबंध के चलते दूसरी युवती शबनम को घर ले आया। आरोप यह भी है कि इसका विरोध करने प...