नई दिल्ली, जुलाई 25 -- अभिनेत्री करिश्मा कपूर के पूर्व पति और दिवंगत मशहूर व्यवसायी संजय कपूर की 30,000 करोड़ रुपये की संपत्ति पर छिड़े पारिवारिक झगड़े में अब नया ट्विस्ट आ गया है। शुक्रवार को संजय कपूर की मां रानी कपूर ने नाटकीय घटनाक्रम में इस परिवार के स्वामित्व वाली सोना कॉमस्टार कंपनी की वार्षिक आम बैठक (AGM) से पहले दावा किया था कि सोना समूह में उसके पास बहुसंख्यक शेयर है और वह उसकी धारक हैं लेकिन कंपनी ने अब कहा है कि रानी कपूर ना तो कंपनी में डायरेक्टर हैं और न ही उनके पास कंपनी का कोई शेयर है। समूह की प्रमुख कंपनी, सोना बीएलडब्ल्यू प्रिसिजन फोर्जिंग्स लिमिटेड ने शुक्रवार की शाम कहा कि पूर्व अध्यक्ष संजय कपूर की मां रानी कपूर कंपनी में एक भी शेयर की शेयरहोल्डर नहीं हैं, और 2019 से ही वह कंपनी के बोर्ड की सदस्य नहीं हैं।रानी कपूर न...