नैनीताल, सितम्बर 2 -- नैनीताल, संवाददाता। मां नंदा देवी महोत्सव में मंगलवार को नैना देवी मंदिर परिसर में सुंदरकांड पाठ किया गया। तेज बारिश के बावजूद भी भारी संख्या में मंदिर पहुंचे श्रद्धालुओं ने मां के दर्शन किए। साथ ही शाम को पंच आरती की गई। जिसका सीधा प्रसारण ताल चैनल और यूट्यूब के माध्यम से किया गया। बारिश के चलते दिनभर मेला परिसर में सन्नाटा पसरा रहा। हालांकि शाम के समय बारिश रुकने पर झूलों का संचालन किया गया। मेला परिसर में सफाई निरीक्षक सुनीत कुमार और सेनेटरी इंस्पेक्टर कमल सिंह चौहान के नेतृत्व में पालिका टीम सफाई का विशेष ख्याल रख रही है। महोत्सव में आज 3 सितंबर को महाभंडारा, 4 को नंदा चालीसा और शाम को दीपदान, 5 सितंबर को डोला भ्रमण और मूर्ति विसर्जन होगा। इस मौके पर पालिकाध्यक्ष डॉ. सरस्वती खेतवाल, श्री राम सेवक सभा के अध्यक्ष म...