नैनीताल, मई 29 -- नैनीताल, संवाददाता। मां नैना देवी मंदिर के स्थापना दिवस के मौके पर 4 जून को शाम 4 बजे से भव्य भजन संध्या आयोजित की जाएगी। रंगकर्मी और वरिष्ठ संगीतज्ञ नवीन बेगाना ने बताया कि भजन संध्या में स्थानीय कलाकारों के अलावा देशभर से आमंत्रित गायक अपनी प्रस्तुतियां देंगे। भजन गायकों एवं संगीतकारों में स्मित तिवारी, अलंकार महतोलिया, गणेश सिंह, सिद्धांत नेगी, पंकज आर्या, प्रेम गोस्वामी, डिम्पल जोशी, गौरव बिष्ट, पारस जोशी, संजय, हर्ष सहदेव, लोकेश जोशी, गीत एवं नाट्य विभाग के वरिष्ठ कलाकार आनंद बिष्ट और शर्मिष्ठा चक्रवर्ती बिष्ट योगदान देंगे। राज्य कवि के रूप में सम्मानित हेमंत बिष्ट भी संचालक के रूप में प्रतिभाग करेंगे। कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए अमर उदय नैना देवी ट्रस्ट मंदिर समिति नैनीताल के अध्यक्ष राजीव लोचन साह, उपाध्यक्ष घनश...