नई दिल्ली, मई 28 -- हरियाणा के कैथल में मां-बेटी के रिश्ते को शर्मसार करने वाली घटना हुई है। एक महिला और उसके प्रेमी ने क्राइम की ऐसी स्क्रिप्ट लिखी की पुलिस के भी होश उड़ गए। 21 मई को सड़क पार करते हुए 15 साल की किशोरी की ट्रक की टक्कर से हुई मौत मानकर चल रही पुलिस ने इस मामले का खुलासा किया है। लड़की के श्राद्ध के दिन आरोपी महिला खुद ही टूट गई और पति को बताया कि बेटी की मौत रोड एक्सीडेंट में नहीं हुई थी बल्कि उसने अपने प्रेमी से उसके साथ रेप करवाया और इस दौरान बेहोशी के लिए दी गई दवा की ओवरडोज से उसकी मौत हुई थी। लड़की की मौत को हादसा दिखाने के लिए एक ट्रक चालक की मदद ली गई थी। लाश को रोड पर फेंक कर इस वारदात को हादसे की शक्ल देने की कोशिश की गई थी। अपनी पत्नी की इस घिनौनी करतूत को सुनकर जहां पति के पैरों तले से जमीन निकल गई तो वहीं पुल...