आगरा, नवम्बर 9 -- उत्तर प्रदेश के आगरा जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। अदालत ने पति की हत्या कर शव को कुएं में फेंकने के मामले में पत्नी और उसके दो प्रेमियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। यह फैसला शुक्रवार को अपर सत्र न्यायाधीश संजय के. लाल की अदालत ने सुनाया। दरअसल, नाबालिग बेटों ने मां और उसके प्रेमी के खिलाफ गवाही दी। अपर जिला शासकीय अधिवक्ता प्रदीप शर्मा ने बताया कि डौकी थाना क्षेत्र के अंतर्गत 14 फरवरी 2019 को 32 साल के रामवीर की निर्मम हत्या उसकी पत्नी कुसुमा देवी ने अपने दो कथित प्रेमियों सुनील और धर्मवीर के साथ मिलकर की थी। हत्या के लिए आरोपियों ने फावड़े से वार किया था, जिससे रामवीर की मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद तीनों ने सबूत मिटाने के इरादे से शव को घर के पास स्थित एक कुएं में फेंक दिया था। यह भी पढ़ें- पाकिस...