हमीरपुर, जून 21 -- मौदहा, संवाददाता। एक सप्ताह पूर्व बेटे द्वारा पिटाई से घायल पिता की इलाज के दौरान मौत हो गई। पति की मौत से नाराज मां ने कोतवाली बेटे के खिलाफ हत्या की तहरीर दी। मौदहा कस्बे के पूर्वी तरौस निवासी हमीद खा उर्फ लल्लू पठान का 14 जून की रात पुत्र वहीद खां उर्फ़ राजू से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। जिससे आक्रोशित पुत्र ने पिता के ऊपर ताबड़तोड़ लाठी-डंडा से हमला कर लहूलुहान कर दिया था। मोहल्ला वासियों ने कस्बे के सरकारी अस्पताल पहुंचाया था। जहां प्राथमिक उपचार के उपरांत चिकित्सकों ने सदर अस्पताल रेफर कर दिया था। पांच दिन जीवन और मौत से जूझते हुए हमीद खां उर्फ लल्लू की मौत हो गई। मृतक अपने पीछे तीन पुत्र व एक पुत्री है। जिसमें दो पुत्र सउदी अरब में रहते हैं। पुत्री की शादी हो चुकी है। मृतक वहीद खां उर्फ राजू के साथ रहता था। इ...