देवरिया, जून 13 -- देवरिया, निज संवाददाता। मां ने समूह से एक लाख रुपये ऋण लेकर गांव की एक महिला को दे दिया। अब महिला अपने परिवार के सदस्यों के साथ घर छोड़कर चली गई है। बैंक कर्मचारी जब वसूली के लिए दरवाजे पर पहुंचे तो इसकी भनक परिवार के लोगों को लगी। मां के इस कार्य से नाराज बेटी ने जहरीला पदार्थ खा लिया। जिससे उसकी हालत बिगड़ गई और उसे महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है। युवती की हालत में अब सुधार बताया जा रहा है। रामपुर कारखाना थाना क्षेत्र के सिरसिया नंबर एक निवासी वंदना चौरसिया अपनी बहन के साथ देवरिया में रहती है और पढ़ाई करती है। अपना खर्च निकालने के लिए दोनों बहनें माला बनाती हैं। घर पर उसकी मां व परिवार के अन्य सदस्य रहते हैं। मां ने बिना किसी तो बताए समूह से ऋण ले ली और बगल की एक महिला को वह ऋण का रुपया दे दी। ...