समस्तीपुर, मार्च 9 -- विभूतिपुर। थाना क्षेत्र अंतर्गत बनौली वार्ड 11 निवासी शांति देवी ने अपने ही शिक्षक पुत्र के खिलाफ एक प्राथमिकी दर्ज करवाई है। इसमें उसने कहा है कि उसका पुत्र गाली-गलौज और लात-मुक्के से मारपीट किया है। जान मारने की नियत से गला दबाकर हत्या करने का प्रयास किया है। आरोप लगाया है कि पति के इलाज वास्ते एक कट्ठा पांच धूर जमीन बेची थी। एक लाख 80 हजार रुपए बक्से में रखी थी। मंझला पुत्र (शिक्षक) रुपए लेकर कहीं फरार हो गया है। थानाध्यक्ष आनंद कुमार कश्यप ने बताया कि कांड अंकित कर पुलिस मामले की अनुसंधान कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...