मेरठ, जुलाई 9 -- रोहटा रोड पर मंगलवार को एक युवक ने शराब के लिए पैसे न देने पर खुद को आग लगाकर जान देने का प्रयास किया। परिजन गंभीर हालत में उसे मेडिकल में उपचार के लिए भर्ती कराया। पुलिस ने घटना की जानकारी ली। रोहटा रोड निवासी 30 वर्षीय युवक नशे का आदी है और वह टैंकर चालक है। मंगलवार शाम वह शराब पीने के लिए मां से पैसे मांग रहा था। उन्होंने पैसे देने से इंकार कर दिया। इस पर वह खुद पर केरोसिन डाल कर परिजनों को खुद को आग लगाने की धमकी देने लगा। उसकी बात पर ध्यान नहीं देने पर उसने खुद को आग लगा ली। यह देख घरवालों ने किसी तरह आग बुझाई। इसके बाद उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां उसकी हालत गंभीर देखते हुए उसे मेडिकल अस्पताल रेफर कर दिया। इमरजेंसी चिकित्सक ने बताया युवक करीब 30 फीसदी जल चुका है। टीपीनगर थाना प्रभारी अरुण कुमार मिश्रा का कहना ह...