बिजनौर, जून 7 -- एक बूढ़ी महिला ने अपने जवान बेटे की हत्या का आरोप लगाते हुए न्याय की गुहार लगाई है। मोहल्ला खुराड़ा निवासी सुरेशना का आरोप है कि उसके बेटे नरेश की हत्या कर शव को आत्महत्या का रूप दिया गया। बावजूद इसके पुलिस ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है। पीड़िता का कहना है कि उसके पुत्र नरेश की शादी लगभग सात वर्ष पहले बिजनौर निवासी नीलम से हुई थी। दो वर्ष पूर्व उसकी पत्नी और साला गुड्डू ने षड़यंत्र कर उसकी जमीन बेचकर उसे बिजनौर ले गए थे। तभी से वह वहीं रह रहा था। 27 फरवरी को नरेश की मौत की सूचना मिली। जब मां सुरेशना पहुंची तो उसका शव पोस्टमार्टम के लिए जा चुका था। आरोप है कि उसके बेटे की हत्या की गई है। ससुराल वालों ने मिलकर शव को आत्महत्या का रूप दिया। उन्होंने पुलिस को तहरीर भी दी है। लेकिन तीन माह बाद भी आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवा...