गौरीगंज, नवम्बर 25 -- अमेठी। थाना क्षेत्र भाले सुल्तान के एक गांव निवासी महिला ने पुलिस को तहरीर देकर गांव के ही एक युवक पर अपनी पुत्री के साथ छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने आरोपी युवक के विरुद्ध केस दर्जकर आरोपी की तलाश शुरू की है। पुलिस को दी तहरीर में महिला ने बताया कि उसकी 21 वर्षीय पुत्री बीते 22 नवम्बर की सुबह बाग में शौच के लिए गई थी। इसी दौरान गांव का ही युवक राजकुमार उसकी पुत्री का पीछा करते हुए बाग में गया और गलत नीयत से उसकी पुत्री का हाथ पकड़ लिया और फोन पर बात करने के लिए उससे दबाव बनाने लगा। जब उसकी पुत्री ने मना किया तो आरोपी ने उसको थप्पड़ मारा। घटना के बाद से ही उसकी पुत्री डरी सहमी हुई है। इस संबंध में एसओ तनुज पाल ने बताया कि आरोपी राजकुमार के विरुद्ध केस दर्जकर उसकी तलाश की जा रही है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्ता...