संवाददाता, अक्टूबर 24 -- मां के मोबाइल छीनने से नाराज 11वीं की छात्रा ने खुदकुशी कर ली। मां उसे लेकर गोला कस्बा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंची तो चिकित्सकों ने 16 वर्षीय किशोरी को मृत घोषित कर दिया। किशोरी के गले पर फंदे का निशान देखकर चिकित्सकों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मां के मुताबिक, बेटी दुपट्टे का फंदा लगाकर लटक गई थी। जानकारी के अनुसार, बुधवार को गगहा थाना क्षेत्र के गरयाकोल गांव निवासी राजलक्ष्मी (16) को उसकी मां सुधा और मौसेरे भाई आशीष स्कूटी से लेकर सीएचसी पहुंचे थे। मां के अनुसार, सुबह मैं, छोटा बेटा मोहन और बहन का पुत्र खेत पर थे। घर पर राजलक्ष्मी अकेली थी। वह खेत पर आई और खाने में क्या बनेगा पूछकर लौट गई। कुछ देर बाद बहन का बेटा पानी पीने घर गया, जहां उसने राज...